नचिकेतन पब्लिक स्कूल को महामहिम राज्यपाल की ओर से सम्मानित


ऐलनाबाद, 9 मई, 2010
नचिकेतन पब्लिक स्कूल को रैडक्रास सोसायटी में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल की ओर से सम्मानित किया गया। सिरसा के सी.एम.के. कालेज में वल्र्ड रैडक्रास डे पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महामहिम राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा ने विद्यालय प्रबंधन समिति को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से यह अवार्ड विद्यालय निदेशक एल.डी.जैना, सह-निदेशक रणजीत सिंह सिद्धू व रक्तदान शिविर प्रभारी बनवारीलाल सहारण ने प्राप्त किया। गौरतलब है कि विद्यालय की ओर से रैडक्रास सोसायटी के अंतर्गत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है, वहीं विद्यालय के विद्यार्थियों की रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैंट जान एम्बूलैंस ब्रिगेड व नॄसग ब्रिगेड भी स्थाई रूप से कार्य कर रही है, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी प्रदेशस्तर पर सराहनीय प्रदर्शन कर चुके है। उक्त कार्यक्रम में विश्व रैडक्रास दिवस पर सैंट जान एम्बूलैंस ब्रिगेड के 22 विद्यार्थियों ने विद्यालय के पी.टी.आई. हीरा सिंह के मार्गदर्शन तथा ब्रिगेड कमांडर केशव झोरड़ व शिवम सुथार के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल का सलामी भी दी। रैडक्रास सोसायटी की ओर से विद्यालय की उक्त दोनो ब्रिगेडों को प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों को बचाने व दुर्घटना ग्रस्त लोगों को प्राथमिक उपचार देने आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यालय की ओर से रक्तदान शिविरों का आयोजन करने तथा उक्त दोनो ब्रिगेडों को चलाने हेतु किए गए कार्यों को विद्यालय को सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक एल.डी. जैना ने बताया कि यह नचिकेतन स्कूल के इतिहास में एक गौरवमयी क्षण है। उक्त गतिविधियों के लिए विद्यालय का राज्यपाल से सम्मानित होना कभी न भूलने वाला पल है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के विद्यार्थियों व अभिभावकों के सहयोग से ही मुमकिन हो पाया है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन राजेंद्र सिंह सिद्धू, सचिव हनुमान प्रसाद सुथार, प्राचार्य सत्यनारायण पारीक सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित था।