ऐलनाबाद, 28 मार्च, 2010
सी.आर.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव 'अबोधहया-2010 अत्यंत धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों व गण्यमान्यजनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य शादीलाल बत्तरा ने शिरकत की, जबकि विशिस्टातिथियों के रूप में हांसी के विधायक विनोद भ्याणा, कान्फैड हरियाणा के पूर्व चेयरमैन स. मलकीत सिंह खोसा एवं कांग्रेस सिरसा के शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता ने भाग लिया। अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से चेयरमैन ईशकुमार मेहता, प्रशासक जगदीश मेहता, प्राचार्य बलकार सिंह व कन्हैयालाल गुप्ता ने स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि एक विद्यार्थी के भविष्य के निर्माण में अध्यापकों व अभिभावकों का बराबर का योगदान होता है।
दोनो के सहयोग से ही विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्ज्वलता की ओर ले जा सकता है। बत्तरा ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थी भारतीय संस्कृति व संस्कारों से कटते जा रहे है, जिसके लिए यह आवश्यक है कि उन्हें संस्कारवान शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएं। विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों को ज्ञान होना अतिआवश्यक है। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव व आधुनिकता के दौड़ के बीच हमारी संस्कृति कहीं खो सी गई है, इसके पुनर्जीवित करने का कार्य कोई कर सकते है तो वे है विद्यार्थी। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थितजनों का मन मोहा। नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत तारे जमी पर, ए बच्चू व हडि़पा पर नृत्य देखने लायक था। इसके अतिरिक्त छात्राओं द्वारा प्रस्तुत हरियाणावी, राजस्थानी व पंजाबी गिद्दा पर पंडाल में मौजूद सभी विद्यार्थी झूम उठे तथा छात्रों द्वारा प्रस्तुत जंगली नृत्य वाकई काबिले तारीफ था। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य बलकार सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने सालभर के दौरान विद्यालय में हुई विभिन्न गतिविधियों को गिनवाया। कार्यक्रम के अंत में नवज्योति एजूकेशन सोसायटी के चेयरमैन ईशकुमार मेहता ने अतिथियों, अभिभावकों व विद्यार्थियों का कार्यक्रम के सफल आयोजन व इसमें शिरकत करने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रभावी मंच संचालन करूण व श्वेता तथा कनुप्रिया व नवनीत ने किया। इस अवसर पर डी.ए.वी. स्कूल अनूपगढ़ के चेयरमैन सीताराम, डी.ए.वी. स्कूल साहदुलशहर के चेयरमैन श्यामस्वरूप जांगू, सचिव सुखदेव सिंह, डी.ए.वी. स्कूल सरदूलगढ़ के चेयरमैन ईश्वर, खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा ओ.पी. तिवाड़ी, एपेक्स अस्पताल सिरसा के चिकित्सक डा. आर.के. मेहता, डा. मनीषा मेहता, विद्यालय कोषाध्यक्षा बलजिंदर कौर, डा. मदन जैन, डा. बलदेव सिंह, अध्यापक तरूण मेहता, योगेश भार्गव, कमल मेहता, आर.के. गुप्ता, डा. विनोद गोदारा, सुल्तान सिंह हरड़ू, सोहनलाल झोरड़, रमेश राय सहित समस्त स्कूल स्टाफ व अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे।