नचिकेतन की हीना पारीक ने विज्ञान संकाय में ऐलनाबाद में प्रथम स्थान


ऐलनाबाद, 19 मई, 2010
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली की ओर से आज घोषित किए गए दस जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में शहर के नचिकेतन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। विद्यालय की छात्रा हीना पारीक पुत्री सुभाष पारीक ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में ऐलनाबाद में प्रथम स्थान हासिल किया है। विद्यालय का विज्ञान संकाय का परिणाम काबिले-तारीफ रहा है। विद्यालय के विज्ञान संकाय के 6 विद्यार्थियों ने मैरीट में अपना स्थान प्राप्त किया है, वहीं वाणिज्य संकाय से एक विद्यार्थी ने मैरीट प्राप्त की है। विद्यालय के विज्ञान संकाय की छात्रा एकता सिंगला ने 86 प्रतिशत, दीपा बांसल ने 81.6 प्रतिशत, दीक्षा सिंह ने 81.4 प्रतिशत, अवंतिका चौधरी ने 80.8 प्रतिशत व अमनदीप कम्बोज ने 80.4 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय से दीपक गोयल ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरीट में स्थान प्राप्त किया है, वहीं लक्ष्य डागा ने 79.8 प्रतिशत तथा प्रदीप खीचड़ ने 79.8 प्रशित अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में 11 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व 2 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, वहीं कामर्स में 11 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी 8 ने द्वितीय श्रेणी में अपना स्थान बनाया है। ऐलनाबाद टाप करने वाली छात्रा हीना पारीक ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है। इंजीनियर बनकर वह देश व क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया, जिनकी सहयोग व लगन से वह 12वीं की परीक्षा में ऐलनाबाद टाप करने में सक्षम हुई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक एल.डी. जैना ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के मेहनती अध्यापकों व बच्चों की मेहनत रंग लाई। विद्यालय प्रबंधक समिति के चेयरमैन राजेंद्र सिंह सिद्धू, सचिव हनुमान प्रसाद सुथार, निदेशक एल.डी. जैना, सह निदेशक रणजीत सिंह सिद्धू, प्राचार्य सत्यनारायण पारीक व पदाधिकारियों ने विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनक उज्ज्वल भविष्य की कामना की।