विवेकानन्द स्कूल, गांव केहरवाला
स्वामी विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रबन्धक रामजीलाल गोदारा ने इस उपलब्धि पर सभी बच्चों एवं अध्यापकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि रीतू पुत्री रामकुमार ने 545 अंक प्राप्त करके कक्षा में टॉप किया, सरोज पुत्री दलीप सिंह ने 544 अंकों के साथ द्वितीय तथा देवीलाल पुत्र हरीराम ने 521 अंकों के साथ कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में उनके विद्यालय से कुल 46 विद्यार्थियों में से 14 छात्रों ने मेरिट स्थान तथा 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी का स्थान प्राप्त किया। रामजीलाल गोदारा ने बताया कि अध्यापक की कड़ी मेहनत ही बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाती है।
न्यू सतलुज स्कूल, बरनाला रोड, सिरसा
न्यू सतलुज स्कूल का आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा । यह जानकारी देते हुए स्कूल की निदेशिका शशि सचदेवा ने बताया कि परीक्षा में कुल 54 विद्यार्थी बैठे थे जिसमें से 20 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान पाया तथा बाकी सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए। इन विद्यार्थियों में ज्योति ने 541 अंक प्राप्त किए। मोनिका सोनी ने 600 में से 534 अंक,ज्योति फुटेला ने 519, संगीता ने 522, वर्ता ने 516, ट्विंकल ने 509, अजय ने 509 व विकास ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल व विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर निदेशिका श्रीमती शशि सचदेवा , सचिव श्याम लाल सचदेवा, एसएस राठौड, रोहताश शर्मा ने सभी अध्यापकगण , विद्यार्थियों व उनके परिजनों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सैंट बुद्धा जीनियस स्कूल, सिरसा
सैंट बुद्धा जीनियस स्कूल की आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। छात्रा सिमरन मदान ने 566 अंक, गुंजन ने 565 व योगेश कुमार ने 562 अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों व स्कूल का नाम रोशन किया। कुल 61 विद्यार्थियों ने आठवीं की परीक्षा दी थी। 15 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान पाया,जबकि 44 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। स्कूल व विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्या व स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
महावीर दल स्कूल, सिरसा
राजकीय उच्च विद्यालय महावीर दल का परिणाम लगातार तीसरे वर्ष से 100 प्रतिशत रहा है। विद्यालय में कुल 76 बच्चों में से 13 विद्यार्थी मैरिट व 30 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए है। स्कूल में शशि बाला ने 501 अंक लेकर मैरिट हासिल की व प्रथम स्थान पर रही, कुसुम लता ने 495 अंक लेकर द्वितीय व रजनी ने 480 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए मुख्याध्यापक सतबीर सिंह ने सभी बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी और इसका पूरा श्रेय स्कूल के अध्यापकों व बच्चों को दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों वीना रानी, प्रकाश रानी, ज्ञान देवी, अजय गुम्बर, सीता राम खत्री, ओमप्रकाश सेठी, शशिकांत शर्मा, कुसुम लता, निर्मल रानी, बिमला देवी, परवीन कुमार, बारू राम, सुतंत्र भारती, मधुबाला, सिलोचना देवी, वीना रानी ने भी सभी बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है।
भारत सैनिक स्कूल , सिरसा
भारत सैनिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का आठवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान पाया। छात्रा अमनदीप कौर ने 545 अंक प्राप्त कक्षा में प्रथम स्थान, अंकुर मिगलानी ने 539 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान जबकि सुरभि ने 538 अंक प्राप्त करके विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा के सभी विद्यार्थी मैरिट व प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए। स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सिंह व अध्यापकों ने बच्चों व उनके अभिभावकों को इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई प्रेषित की।
डीवी विद्या निकेतन हाई स्कूल , सिरसा
इंद्रपुरी मोहल्ला स्थित डीवी विद्या निकेतन हाई स्कूल का मिडल कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डीसी मेहता ने बताया कि विद्यालय के पांच विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज करवाया तथा श्वेता ने 526, रीतू ने 519 अंक तथा संध्या ने 485 अंक लेकर विद्यालय में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस शानदार परीक्षा परिणाम पर प्राचार्य ने अध्यापकों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी।
विकास हाई स्कूल , सिरसा
अग्रसेन कॉलोनी स्थित विकास हाई स्कूल का आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। स्कूल की प्राचार्या सीमा वत्स ने बताया कि स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान पाया है जबकि अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने स्कूल की इस उपलब्धि पर अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।
यादव बाल विद्या मंदिर हाई स्कूल , सिरसा
यादव बाल विद्या मंदिर हाई स्कूल, चत्तरगढ़ पट्टी का मिडल कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान पाया जबकि 12 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। छात्रा भावना शर्मा ने 555 अंक, वर्षा रानी ने 530 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्षन पर मुख्याध्यापक कमल यादव ने स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों व माता-पिता को बधाई प्रेषित की है।
एसएस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , सिरसा
एसएस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की कुल 64 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें से 14 छात्राएं मैरिट में रही। छात्रा सपना पुत्री ब्रज मोहन , सोनिया पुत्री राजकुमार राठी, स्नेहा पुत्री रामचंद्र ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। छात्राओं की इस शानदार सफलता पर विद्यालय प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन पदम जैन, मैनेजर सुखबीर सिंह जैन, विद्यालय प्राचार्या सुमन गौतम ने सभी छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित की है।
मिनर्वा हाई स्कूल , सिरसा
मिनर्वा हाई स्कूल, सूरतगढिय़ा चौक का परिणाम शानदार रहा। स्कल के कुल 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 24 विद्यार्थियों ने मैरिट में रही। पलक पुत्री नरेश कुमार ने 565 अंक प्राप्त कर प्रथम, संध्या पुत्री राज सिंह ने 559 अंक प्राप्त कर द्वितीय व साक्षी पुत्री ब्रहमानंद व मिनी ग्रोवर पुत्री तरसेम ग्रोवर ने क्रमश: 552 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। प्रियंका वर्मा पुत्री बाबू लाल ने 544 अंक, उर्वशी पुत्री नरेंद्र कुमार ने 538 अंक, सिमरन कौर पुत्री सुखवीर सिंह ने 521 अंक, श्वेता लूना पुत्री अशोक कुमार व सिमरन पुत्री राजेश कुमार ने 519 अंक, प्रीति रानी पुत्री इंद्रजीत ने 516, प्रशांत पुत्र नरेंद्र कुमार ने 513 अंक, लवप्रीत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह ने 512 अंक, किरण बाला पुत्री प्रेम कुमार ने 503 अंक, सौरव पुत्र महेंद्र सिंह ने 502 अंक, सीमा रानी पुत्री महेंद्र कुमार ने 497 अंक, रामदास पुत्र चुन्नी लाल ने 492 अंक, दिनेश कुमार पुत्र गोबिंद राम व रोहित कुमार पुत्र इंद्राज ने क्रमश: 491 अंक, राजविंद्र कौर पुत्री त्रिलोक सिंह ने 490 अंक, नवदीप कौर पुत्री सुखदेव सिंह, साजन पुत्र रमेश कुमार ने क्रमश: 488 अंक, सिमरन पुत्री कृष्ण कुमार व अमन पु सुरेंद्र कुमार ने क्रमश: 487 अंक व हेमंत शर्मा पुत्र मनोज कुमार ने 484 अंक प्राप्त कर मैरिट सूची में स्थान पाया। विद्यालय के इस शानदार परीक्षा परिणाम पर देवेंद्र शर्मा ने अभिभावकों व बच्चों को बधाई दी है।
सागर मणि हाई स्कूल, सिरसा
सागर मणि हाई स्कूल, बरनाला रोड का आठवीं कक्षा का परिणाम भी बेहतरीन रहा। कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी दीक्षा शर्मा पुत्री सत्यवान शर्मा ने 537 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। जतिन ने 517, ममता ने 509, समनदीप कौर ने 498, रीतिका ने 495, ज्योति सरोज ने 483, रमन कम्बोज ने 481, मोनिका ने 478, कोमल लता ने 473, ममता सोनी ने 470, ज्योति वर्मा ने 466, प्रियंका ने 454 व सौरभ ने 452 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वीना पाहूजा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापक वर्ग को बधाई दी।
सैंट्रल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सिरसा
डीसी कॉलोनी स्थित सैंट्रल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बाजी मारी। कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रबंधक रमेश पंवार ने बताया कि 29 छात्रों ने मैरिट सूची में स्थान पाया है। छात्रा कृतिका पुत्री अनिल गुप्ता ने 600 में से 548 अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रियंका शर्मा पुत्र जोगेंद्र सिंह, संध्या पुत्री रवि प्रकाश ने 547 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पाया। प्रियंका पुत्री विजय वधवा ने 546 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्राचार्य नरेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी है।
अनुपम हाई स्कूल, सिरसा
गोबिंद नगर स्थित अनुपम हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहा। मुख्याध्यापक बलवंत जैन ने बताया कि 18 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची ने स्थान पाया और 18 ही विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में कक्षा उत्तीर्ण की। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों व श्रीमती राज मेहता ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी है।
सरस्वती पब्लिक स्कूल, गांव फरवाईं कलां
सरस्वती पब्लिक स्कूल का मिडल कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के विद्यार्थी शिवप्रकाश पुत्र बलवंत कुमार ने 529 अंक प्राप्त कर मेरिट सूचि में स्थान बनाया वहीं लवजीत सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने 494 अंक प्राप्त कर मेरिट हासिल की। शिवप्रकाश ने दड़बी का परीक्षा केंद्र टॉप किया है। स्कूल के हैडमास्टर मुरलीधर कटारिया ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें व स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की।