matter

वनों के प्रकार
सारस और लोमड़ी
दशहरा

Talent support exam for 10th and 10+1 (Science stream) by D N Group

D N group  glad to announance  that our institute organizing a Talent support exam for 10th and 10+1(science stream) studying student.
 
Detail of exam and other details given below: 

1
2
3
4
5

6


7

8
 
 No registration fee 
  Student of any School can be Participate








 

हीरो माइंडमाइन का भव्य उद्घाटन

 Sirsa 11 August, 2010
हीरो माइंडमाइन के सिरसा सेंटर का गत दिवस सी. एम. के. कॉलेज रोड पर एक समारोह पूर्वक भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सीएमके कॉलेज की प्राचार्या डॉ. विजया तोमर मुख्यातिथि थीं। अपने संबोधन में श्रीमती तोमर ने कहा कि सिरसा जैसे शिक्षा के क्षेत्र में उभर रहे जिलों में इस तरह के सेंटर विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि हीरो माइंडमाइन पर विद्यार्थियों को आधुनिक तरीकों से शिक्षा के टिप्स मिलेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर हैड गगन बजाज ने की। अध्यक्षता करते हुए श्री गगन बजाज ने कहा कि हीरो माइंडमाइन हीरो होंडा समूह का ही एक हिस्सा है, जो भारत का नंबर वन संस्थान है। इसमें स्पोकन इंग्लिश, ईल्टस ट्रेनिंग के अलावा 100 फीसदी जॉब गारंटी दी जाती है। ट्रेनर प्रोमिला सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की रुचि संस्थान के प्रति बढ़ रही है और वे ट्रेनिंग के लिए आ रहे हैं। इस अवसर पर संस्थान के संचालक सुभाष बजाज, गुलशन बजाज व सागर बजाज भी उपस्थित थे।

माता शांति देवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, कालांवाली में पुरस्कार वितरित

Date 26.06.2010 (Kalanwali)

माता शांति देवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, कालांवाली में G.N.M. प्रथम वर्ष की परीक्षा में मनप्रीत शर्मा (प्रथम), जगजीवन कौर तथा गुरविंदर कौर (द्वितीय), मीनू कम्बोज (तृतीय) स्थान प्राप्त करने वाली छात्रायों को क्रमश : 11000/-, 5000/- और 3000/- रुपये का पुरस्कार दिया गया | ये पुरस्कार माननीय श्री अशोक सिंगला, श्री विकास गर्ग एवं प्रधानाचार्य श्री वेद शर्मा ने दिए |  परस्पर आपसी संबंधों की मंत्रणा के परिपेक्ष में माता पिता और संरक्षण भी हाजिर थे | श्री अशोक सिंगला सचिव एवं Director श्री विकास गर्ग ने संयुक्त रूप में भविष्य के लिए राज्य स्तरीय स्थिती पाने वाली छात्रायों के लिए 51000/-, 31000/-, 21000/- रुपये देने की घोषणा की | तथा सभी अभिभावकों को Polytechnic Diploma Course के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें बताया की हमारे संस्थान ने हरियाणा सरकार द्वारा SC छात्र व छात्रायों को निशुल्क Diploma करवाया जा रहा हैं इस मौके पर विकास गर्ग ने घोषणा की कि Polytechnic  के सभी छात्रों को सिरसा, डबवाली, रनिया, एलेनाबाद, कालांवाली एवं विभिन्न क्षेत्रों से निशुल्क बस सुविधा प्रदान की जायेगी | संपूर्ण स्टाफ ने छात्रायों को हार्दिक भावपूर्ण बधाई दी और भगवान से  उज्जवल भविष्य को कामना की |

अकाउंटस में देश में प्रथम रही सतलुज स्कूल की नीतिका

ऐलनाबाद, 19 मई, 2010
सी.बी.एस.ई. के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में ऐलनाबाद के विद्यार्थियों ने अलग-अलग मायनों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इन्हीं उपलब्धियों में से एक उपलब्धि सतलुज पब्लिक स्कूल की छात्रा नीतिका बंसल ने हासिल की है, जिसने अकाउंटस विषय में 100 में से 100 अंक हासिल कर अंकों के लिहाज से अकाउंटस विषय में देश में प्रथम स्थान हासिल करने वालों की सूची में अपना स्थान बनाया है। विद्यालय प्रबंधक राजरानी गोयल एवं प्रशासनिक प्रबंधक राजकुमार भार्गव ने बताया कि नीतिका की इस उपलब्धि से पूरा शहर गौरवान्वित हुआ है तथा इसने अकाउंटस विषय को मुश्किल विषय कहने वाली बातों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बताया कि नीतिका की अकाउंटस विषय की उपलब्धि के अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों ने गणित में 97, भौतिक विज्ञान में 95 तथा अर्थशास्त्र में 91 अंक हासिल किए हैं। उक्त विषयों में विद्यार्थियों ने ऐलनाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों नीतिका बंसल ने 500 में से 441, विक्रम भादू ने 438, अजयपाल ने 433, शैलजा गर्ग व विजय सिंगला ने 431, राहुल लढ़ा ने 421, अभिषेक बंसल ने 419, कोमल बंसल ने 417 तथा रिया धानुका ने 406 अंक हासिल कर मेरिट में स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

नचिकेतन की हीना पारीक ने विज्ञान संकाय में ऐलनाबाद में प्रथम स्थान


ऐलनाबाद, 19 मई, 2010
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली की ओर से आज घोषित किए गए दस जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में शहर के नचिकेतन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। विद्यालय की छात्रा हीना पारीक पुत्री सुभाष पारीक ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में ऐलनाबाद में प्रथम स्थान हासिल किया है। विद्यालय का विज्ञान संकाय का परिणाम काबिले-तारीफ रहा है। विद्यालय के विज्ञान संकाय के 6 विद्यार्थियों ने मैरीट में अपना स्थान प्राप्त किया है, वहीं वाणिज्य संकाय से एक विद्यार्थी ने मैरीट प्राप्त की है। विद्यालय के विज्ञान संकाय की छात्रा एकता सिंगला ने 86 प्रतिशत, दीपा बांसल ने 81.6 प्रतिशत, दीक्षा सिंह ने 81.4 प्रतिशत, अवंतिका चौधरी ने 80.8 प्रतिशत व अमनदीप कम्बोज ने 80.4 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय से दीपक गोयल ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरीट में स्थान प्राप्त किया है, वहीं लक्ष्य डागा ने 79.8 प्रतिशत तथा प्रदीप खीचड़ ने 79.8 प्रशित अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में 11 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व 2 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, वहीं कामर्स में 11 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी 8 ने द्वितीय श्रेणी में अपना स्थान बनाया है। ऐलनाबाद टाप करने वाली छात्रा हीना पारीक ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है। इंजीनियर बनकर वह देश व क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया, जिनकी सहयोग व लगन से वह 12वीं की परीक्षा में ऐलनाबाद टाप करने में सक्षम हुई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक एल.डी. जैना ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के मेहनती अध्यापकों व बच्चों की मेहनत रंग लाई। विद्यालय प्रबंधक समिति के चेयरमैन राजेंद्र सिंह सिद्धू, सचिव हनुमान प्रसाद सुथार, निदेशक एल.डी. जैना, सह निदेशक रणजीत सिंह सिद्धू, प्राचार्य सत्यनारायण पारीक व पदाधिकारियों ने विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनक उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

G.N.M. प्रथम वर्ष की परीक्षा में मनप्रीत शर्मा सिरसा जिले में प्रथम


Kalanwali 18.05.2010
हरियाणा नर्सिंग रजिस्टेशन कौंसिल, चंडीगढ़ द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित G.N.M. प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें माता शांति देवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, कालावाली की छात्रा मनप्रीत शर्मा ने सिरसा जिले में 414/500 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया | उसने इसका श्रेय अपने माता पिता एवं अध्यापकगण  को दिया |  इस सम्बन्ध में नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्राचार्य श्री वेद शर्मा  एवं निर्देशक श्री विकास गर्ग ने इस उपलब्धि पर सभी बच्चों एवं अध्यापकों को बधाई दी एवं मिठाई बांटी |
S.B.S. Social Welfare Trust  के सेक्रेटरी श्री अशोक सिंगला ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्रायों को 11000/- , 5000/-, 3000/- रु० प्रोत्साहन के रूप में देने की घोषणा की |   

नचिकेतन पब्लिक स्कूल को महामहिम राज्यपाल की ओर से सम्मानित


ऐलनाबाद, 9 मई, 2010
नचिकेतन पब्लिक स्कूल को रैडक्रास सोसायटी में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल की ओर से सम्मानित किया गया। सिरसा के सी.एम.के. कालेज में वल्र्ड रैडक्रास डे पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महामहिम राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा ने विद्यालय प्रबंधन समिति को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से यह अवार्ड विद्यालय निदेशक एल.डी.जैना, सह-निदेशक रणजीत सिंह सिद्धू व रक्तदान शिविर प्रभारी बनवारीलाल सहारण ने प्राप्त किया। गौरतलब है कि विद्यालय की ओर से रैडक्रास सोसायटी के अंतर्गत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है, वहीं विद्यालय के विद्यार्थियों की रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैंट जान एम्बूलैंस ब्रिगेड व नॄसग ब्रिगेड भी स्थाई रूप से कार्य कर रही है, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी प्रदेशस्तर पर सराहनीय प्रदर्शन कर चुके है। उक्त कार्यक्रम में विश्व रैडक्रास दिवस पर सैंट जान एम्बूलैंस ब्रिगेड के 22 विद्यार्थियों ने विद्यालय के पी.टी.आई. हीरा सिंह के मार्गदर्शन तथा ब्रिगेड कमांडर केशव झोरड़ व शिवम सुथार के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल का सलामी भी दी। रैडक्रास सोसायटी की ओर से विद्यालय की उक्त दोनो ब्रिगेडों को प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों को बचाने व दुर्घटना ग्रस्त लोगों को प्राथमिक उपचार देने आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यालय की ओर से रक्तदान शिविरों का आयोजन करने तथा उक्त दोनो ब्रिगेडों को चलाने हेतु किए गए कार्यों को विद्यालय को सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक एल.डी. जैना ने बताया कि यह नचिकेतन स्कूल के इतिहास में एक गौरवमयी क्षण है। उक्त गतिविधियों के लिए विद्यालय का राज्यपाल से सम्मानित होना कभी न भूलने वाला पल है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के विद्यार्थियों व अभिभावकों के सहयोग से ही मुमकिन हो पाया है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन राजेंद्र सिंह सिद्धू, सचिव हनुमान प्रसाद सुथार, प्राचार्य सत्यनारायण पारीक सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

HPS Senior .Secondary School, Shergarh, Mandi Dabwali की प्रतिभा बंसल जिले मे प्रथम

 
HPS Senior Secondary School, Shergarh  की  प्रतिभा  बांसल सुपुत्री  डा० महेश बंसल  ने जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया |  इस सम्बन्ध में विद्यालय के  प्राचार्य श्री रमेश सचदेवा जी ने इस उपलब्धि पर सभी बच्चों एवं अध्यापकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि 585 अंक प्राप्त करके प्रतिभा बांसल  ने जिले में टॉप किया और बोर्ड परीक्षा में  कुल 81 विद्यार्थियों में से 25 छात्रों ने मेरिट स्थान, 46 छात्रों ने प्रथम श्रेणी का स्थान  तथा स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा |



Roll No. :1209571532
Name :PRATIBHA BANSAL
Father's Name :MAHESH BANSAL
Mother's Name :MADHU BANSAL
Date of Birth:12/03/1997
Name of School :HPS Senior Secondary School, SHERGARH
District :SIRSA

रानिया, मदर डे के अवसर पर गुरूनानक इंटरनैशनल अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित

RANIA  09.05.2010 (Saturday) :

गुरूनानक इंटरनैशनल अकादमी में मदर डे के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर  विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। बच्चों ने इन प्रतियागिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने अपने जीवन में मां की भूमिका का विस्तार से वर्णन किया। इस दौरान केक भी काटा गया। अकादमी के निदेशक सुभाष बजाज  व गुलशन बजाज ने भी मां की महिमा के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा बच्चों की असली गुरू माँ ही होती है।

जिला सिरसा के विभिन्न स्कूलों का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित आठवीं कक्षा, 2010 के परीक्षा परिणाम

विवेकानन्द स्कूल, गांव केहरवाला
स्वामी विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का आठवीं कक्षा  का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रबन्धक रामजीलाल गोदारा ने इस उपलब्धि पर सभी बच्चों एवं अध्यापकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि रीतू पुत्री रामकुमार ने 545 अंक प्राप्त करके कक्षा में टॉप किया, सरोज पुत्री दलीप सिंह ने 544 अंकों के साथ द्वितीय तथा देवीलाल पुत्र हरीराम ने 521 अंकों के साथ कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में उनके विद्यालय से कुल 46 विद्यार्थियों में से 14 छात्रों ने मेरिट स्थान तथा 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी का स्थान प्राप्त किया। रामजीलाल गोदारा ने बताया कि अध्यापक की कड़ी मेहनत ही बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाती है।
न्यू सतलुज स्कूल, बरनाला रोड, सिरसा
न्यू सतलुज स्कूल का आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा । यह जानकारी देते हुए स्कूल की निदेशिका शशि सचदेवा ने बताया कि परीक्षा में कुल 54 विद्यार्थी बैठे थे जिसमें से 20 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान पाया तथा बाकी सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए। इन विद्यार्थियों में  ज्योति ने 541 अंक प्राप्त किए। मोनिका सोनी ने 600 में से  534 अंक,ज्योति फुटेला ने 519, संगीता ने 522, वर्ता ने 516,  ट्विंकल ने 509, अजय ने 509 व  विकास ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल व विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर निदेशिका श्रीमती शशि सचदेवा , सचिव  श्याम लाल सचदेवा,  एसएस राठौड, रोहताश शर्मा ने सभी अध्यापकगण , विद्यार्थियों व उनके परिजनों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों  के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सैंट बुद्धा जीनियस स्कूल, सिरसा

सैंट बुद्धा जीनियस स्कूल की आठवीं कक्षा  का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। छात्रा सिमरन मदान ने 566 अंक, गुंजन ने 565 व योगेश कुमार ने 562 अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों व स्कूल का नाम रोशन किया। कुल  61 विद्यार्थियों ने आठवीं की परीक्षा दी थी। 15 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान पाया,जबकि 44 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी  में स्थान प्राप्त किया। स्कूल व विद्यार्थियों की इस सफलता पर  प्राचार्या व स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
महावीर दल स्कूल, सिरसा

राजकीय उच्च विद्यालय महावीर दल का परिणाम लगातार तीसरे वर्ष से 100 प्रतिशत रहा है। विद्यालय में कुल 76 बच्चों में से 13 विद्यार्थी मैरिट व 30 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए है। स्कूल में शशि बाला ने 501 अंक लेकर मैरिट हासिल की व प्रथम स्थान पर रही, कुसुम लता ने 495 अंक लेकर द्वितीय व रजनी ने 480 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए मुख्याध्यापक सतबीर सिंह ने सभी बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी और इसका पूरा श्रेय स्कूल के अध्यापकों व बच्चों को दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों वीना रानी, प्रकाश रानी, ज्ञान देवी, अजय गुम्बर, सीता राम खत्री, ओमप्रकाश सेठी, शशिकांत शर्मा, कुसुम लता, निर्मल रानी, बिमला देवी, परवीन कुमार, बारू राम, सुतंत्र भारती, मधुबाला, सिलोचना देवी, वीना रानी ने भी सभी बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है।
भारत सैनिक स्कूल , सिरसा
भारत सैनिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का आठवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान पाया। छात्रा अमनदीप कौर ने 545 अंक प्राप्त कक्षा में प्रथम स्थान, अंकुर मिगलानी ने 539 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान जबकि सुरभि ने 538 अंक प्राप्त करके विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा के सभी विद्यार्थी मैरिट व प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए। स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सिंह व अध्यापकों ने बच्चों व उनके अभिभावकों को इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई प्रेषित की।
डीवी विद्या निकेतन हाई स्कूल , सिरसा
इंद्रपुरी मोहल्ला स्थित डीवी विद्या निकेतन हाई स्कूल का मिडल कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डीसी मेहता ने बताया कि विद्यालय के पांच विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज करवाया तथा श्वेता ने 526, रीतू ने 519 अंक तथा संध्या ने 485 अंक लेकर विद्यालय में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस शानदार परीक्षा परिणाम पर प्राचार्य ने अध्यापकों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी।
विकास हाई स्कूल , सिरसा
अग्रसेन कॉलोनी स्थित विकास हाई स्कूल का आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। स्कूल की प्राचार्या सीमा वत्स ने बताया कि स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान पाया है जबकि अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने स्कूल की इस उपलब्धि पर अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।
यादव बाल विद्या मंदिर हाई स्कूल , सिरसा
यादव बाल विद्या मंदिर हाई स्कूल, चत्तरगढ़ पट्टी का मिडल कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान पाया जबकि 12 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। छात्रा भावना शर्मा ने 555 अंक, वर्षा रानी ने 530 अंक  प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्षन पर मुख्याध्यापक कमल यादव ने स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों व माता-पिता को बधाई प्रेषित की है।
एसएस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , सिरसा
एसएस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की कुल 64 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें से 14 छात्राएं मैरिट में रही। छात्रा सपना पुत्री ब्रज मोहन , सोनिया पुत्री राजकुमार राठी, स्नेहा पुत्री रामचंद्र ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। छात्राओं की इस शानदार सफलता पर विद्यालय प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन पदम जैन, मैनेजर सुखबीर सिंह जैन, विद्यालय प्राचार्या सुमन गौतम ने सभी छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित की है।
मिनर्वा हाई स्कूल , सिरसा
मिनर्वा हाई स्कूल, सूरतगढिय़ा चौक का परिणाम शानदार रहा। स्कल के कुल 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 24 विद्यार्थियों ने मैरिट में रही। पलक पुत्री नरेश कुमार ने 565 अंक प्राप्त कर प्रथम, संध्या पुत्री राज सिंह ने 559 अंक प्राप्त कर द्वितीय व साक्षी पुत्री ब्रहमानंद  व मिनी ग्रोवर पुत्री तरसेम ग्रोवर ने क्रमश: 552 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। प्रियंका वर्मा पुत्री बाबू लाल ने 544 अंक, उर्वशी पुत्री नरेंद्र कुमार ने 538 अंक, सिमरन कौर पुत्री सुखवीर सिंह ने 521 अंक, श्वेता लूना पुत्री अशोक कुमार व सिमरन पुत्री राजेश कुमार ने 519 अंक, प्रीति रानी पुत्री इंद्रजीत ने 516, प्रशांत पुत्र नरेंद्र कुमार ने 513 अंक, लवप्रीत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह ने 512 अंक, किरण बाला पुत्री प्रेम कुमार ने 503 अंक, सौरव पुत्र महेंद्र सिंह ने 502 अंक, सीमा रानी पुत्री महेंद्र कुमार ने 497 अंक, रामदास पुत्र चुन्नी लाल ने 492 अंक, दिनेश कुमार पुत्र गोबिंद राम व रोहित कुमार पुत्र इंद्राज ने क्रमश: 491 अंक, राजविंद्र कौर पुत्री त्रिलोक सिंह ने 490 अंक, नवदीप कौर पुत्री सुखदेव सिंह, साजन पुत्र रमेश कुमार ने क्रमश: 488 अंक, सिमरन पुत्री कृष्ण कुमार व अमन पु सुरेंद्र कुमार ने क्रमश: 487 अंक व हेमंत शर्मा पुत्र मनोज कुमार ने 484 अंक प्राप्त कर मैरिट सूची में स्थान पाया। विद्यालय के इस शानदार परीक्षा परिणाम पर देवेंद्र शर्मा ने अभिभावकों व बच्चों को बधाई दी है।
सागर मणि हाई स्कूल, सिरसा
सागर मणि हाई स्कूल, बरनाला रोड  का आठवीं कक्षा का परिणाम भी बेहतरीन रहा। कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी दीक्षा शर्मा पुत्री सत्यवान शर्मा ने 537 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। जतिन ने 517, ममता ने 509, समनदीप कौर ने 498, रीतिका ने 495, ज्योति सरोज ने 483, रमन कम्बोज ने 481, मोनिका ने 478, कोमल लता ने 473, ममता सोनी ने 470, ज्योति वर्मा ने 466, प्रियंका ने 454 व सौरभ ने 452 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वीना पाहूजा ने सभी विद्यार्थियों,  अभिभावकों एवं अध्यापक वर्ग को बधाई दी।
सैंट्रल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सिरसा
डीसी कॉलोनी स्थित सैंट्रल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बाजी मारी। कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रबंधक रमेश पंवार ने बताया कि 29 छात्रों ने मैरिट सूची में स्थान पाया है। छात्रा कृतिका पुत्री अनिल गुप्ता ने 600 में से 548 अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रियंका शर्मा पुत्र जोगेंद्र सिंह, संध्या पुत्री रवि प्रकाश ने 547 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पाया। प्रियंका पुत्री विजय वधवा ने 546 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्राचार्य नरेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी है।
अनुपम हाई स्कूल, सिरसा
गोबिंद नगर स्थित अनुपम हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहा। मुख्याध्यापक बलवंत जैन ने बताया कि 18 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची ने स्थान पाया और 18 ही विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में कक्षा उत्तीर्ण की। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों व श्रीमती राज मेहता ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी है।
सरस्वती पब्लिक स्कूल, गांव फरवाईं कलां
सरस्वती पब्लिक स्कूल का मिडल कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के विद्यार्थी शिवप्रकाश पुत्र बलवंत कुमार ने 529 अंक प्राप्त कर मेरिट सूचि में स्थान बनाया वहीं लवजीत सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने 494 अंक प्राप्त कर मेरिट हासिल की। शिवप्रकाश ने दड़बी का परीक्षा केंद्र टॉप किया है। स्कूल के हैडमास्टर मुरलीधर कटारिया ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें व स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की। 


Shri Guru Teg Bahadur Academy, Rohan

1
2
3
4
5
6
7
 8
 9
 10
 11
 12
 13
 14
 15
 16
 17
 18
 19
 20
 21
 22


नेशनल थ्रो बाल अंडर 16 वर्ग में श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सैकेंडरी पतली डाबर, सिरसा स्कूल की छात्रा संदीप कौर का शानदार प्रदर्शन

 सिरसा : 27 .04 . 2010
श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, पतली डाबर, सिरसा की कक्षा दसवी की छात्रा संदीप कौर ने गोवा में नेशनल थ्रो बाल अंडर 16  वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया | हरियाणा राज्य की तरफ से खेलते हुए सैमीफाइनल में गुजरात की टीम को करारी हार देकर फाइनल में प्रवेश किया | फाइनल में गोवा की टीम को कड़ी टक्कर दी | संदीप कौर के स्कूल में आने पर सभी अध्यापक वर्ग, विधार्थी व इलाके के गणमान्य लोगो द्वारा गरमजोशी से स्वागत किया गया | संदीप कौर ने इस सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापक वर्ग, कोच सतनाम सिंह व अपने माता-पिता को दिया | संदीप कौर ने कहा कि उसे अच्छे खेल की प्रेरणा इसी स्कूल की छात्रा कुलजीत कौर से मिली जिन्होंने अभी हाल ही में मिश्र मे भारत की तरफ से खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था |